करनाल, 1 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा की मंडियों में आज से शुरू होने जा रही धान की खरीद को सरकार द्वारा अचानक 11 अक्तूबर तक टाल दिये जाने से गुस्साये किसानों ने आज मंडी में रोष प्रदर्शन किया और मार्केट कमेटी कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। बरसात होने से किसानों का पारा और चढ़ गया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर खरीद जल्दी शुरू नहीं की गई तो वे धान से भरी ट्रालियां डीसी समेत विधायकों व सांसदों के दरवाजे पर उतार देंगे। सरकार ने एक अक्तूबर से खरीद की घोषणा की थी लेकिन बीती रात धान को फिलहाल नमी युक्त बताते हुए 11 अक्तूबर का शैड्यूल दिया है। किसान आज सुबह धान की ट्रालियां लेकर मंडी में पहुंच गये, लेकिन मार्केट कमेटी ने पास जारी नहीं किये। नाराज किसानों ने प्रदर्शन व कमेटी कार्यालय का घेराव किया। भाकियू नेता जगदीप सिंह औलख ने सरकार के नये फैसले पर सवाल उठाये।