जगाधरी, 3 दिसंबर (निस)
शुक्रवार को जगाधरी के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन करीब 24 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाया। इसके बाद विवाद ठंडा हुआ।
जानकारी के अनुसार जगाधरी निवासी युवक रोहित पहली दिसंबर को तेजली गेट रोड़ पर बाइक के फिसलने से गंभीर घायल हो गया था। परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जानकारी के अनुसार इसकी सर्जरी हुई थी। शुक्रवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक के परिजनों ने अस्पताल में ठीक से इलाज न होने का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।