करनाल, 23 दिसंबर (हप्र)
इनकम टैक्स के छापे डलवाए जाने से नाराज हरियाणा के आढ़तियों ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है। 25 दिसंबर को हरियाणा की मंडियों में पूर्ण हड़ताल रहेगी।
हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन रजनीश चौधरी ने बताया कि अभी पिछले दिनों आढ़तियों को डराने के लिए सरकार ने पंजाब स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर इनकम टैक्स के छापे डलवाए व कई को नोटिस भिजवाए हैं, जिसके विरोध स्वरूप पंजाब के सभी आढ़ती 22-25 दिसंबर तक पूर्ण हड़ताल पर चले गए हैं। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने भी भूना व फतेहाबाद मंडी प्रधानों पर एफआईआर दर्ज की हैं। उन्होंने बताया कि इन सब मामलों पर विचार करने के लिए हरियाणा के सभी जिला प्रधानों के साथ वीडियो कानफ्रेंस करके सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 25 दिसंबर को हरियाणा की मंडियों में पूर्ण हड़ताल रहेगी। इस दौरान आढ़ती अपनी दुकानों को बन्द करके मंडी में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पंजाब की तरह हरियाणा के आढ़तियों पर भी कोई कार्रवाई की तो आसपास के सभी जिलों की मंडियों के आढ़ती तुरंत इकट्ठा होकर मौके पर ही इसका विरोध करेंगे।
अगर किसी आढ़ती या पदाधिकारी को सरकार कोई भी नुकसान पहुंचाती है तो हरियाणा के सभी आढ़ती मिलकर उसके नुकसान की भरपाई करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार द्वारा आढ़तियों पर की गई कार्रवाई से हरियाणा के आढ़तियों में भी दहशत का माहौल है।