
करनाल में शुक्रवार को मीटिंग में लिये फैसलों की जानकारी देते प्रधान अशोक गुप्ता। -हप्र
करनाल, 17 मार्च (हप्र)
कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा आढ़तियों पर की गई टिप्पणी से सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। निजी होटल में हरियाणा अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आढ़तियों पर अशोभनीय टिप्पणी की हैं। जिसको लेकर सभी आढ़तियों में रोष हैं। कृषिमंत्री ने प्रदेशभर के आढ़तियों का अपमान किया हैं। जब तक कृषिमंत्री अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें प्रदेश की किसी भी अनाजमंडी में घुसने नहीं दिया जाएगा। उनका पूर्ण रूप से बहिष्कार रहेगा।
1.25 प्रतिशत कमिशन गलत
हरियाणा अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि सरकार ने सरसों की खरीद पर आढ़तियों की मिलने वाली कमिशन 1.25 प्रतिशत कर दी हैं, जो गलत हैं। सरकार मंडियों में डेडलिंग एजेंट नियुक्त करने जा रही हैं, जिसका आढ़ती पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। सरकार ने नया नियम बनाया है, जिसके अनुसार एक दुकान पर एक ही लाइसेंस जारी किया जाएगा जो सही नहीं है। सरकार मनमाने नियमों को वापस लें। अगर सरकार आढ़तियों की बात नहीं मानती है तो मीटिंग करके प्रदेशभर में एक दिन की हड़ताल कर सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें