कैथल, 28 जून (हप्र)
भगवान महर्षि वाल्मीकि चौक हिंद सिनेमा के पास खुले शराब के ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर भारतीय धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक राम लाल कल्याण ने सीएम विंडों में शिकायत देने के साथ आज वाल्मीकि चौक पर रोष जताते हुए ठेका बंद करवाने की मांग की है।
इस बाबत आज समाज की वाल्मीकि चौक पर बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें समाज के लोगों ने शराब के ठेके को बंद करवाने की सरकार व पुलिस प्रशासन से पुरजोर मांग की। भारतीय धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक राम लाल ने कहा कि शराब का ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर जिला पुलिस प्रशासन को भी लिखित रूप में शिकायत दे चुके है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इस कारण समाज के लोगों में भारी गुस्सा है। भारतीय धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक रामलाल ने कहा कि वाल्मीकि चौक, हिंद सिनेमा में शराब का ठेका खोल दिया गया है, जबकि वाल्मीकि चौक के पास सरकारी अस्पताल, कन्या स्कूल व अन्य धार्मिक स्थल है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि चौक पर शराब का ठेका खुलने से असामाजिक तत्व व शराबियों का तांता लगा रहता है।
इस कारण धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ हरियाणा सरकार नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है और दूसरी तरफ वाल्मीकि चौक के पास शराब का ठेका खुलवाकर अनुसूचित जाति की धार्मिक स्थलों का उल्लंघन कर रही है।
रामलाल ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वाल्मीकि चौक पर खुले शराब के ठेके को जल्द से जल्द बंद करवाया जाए।