पानीपत,13 जनवरी (निस)
पानीपत के गांव डाहर में बन रही शुगर मिल के निर्माण कार्य में देरी होने पर जिला के गन्ना किसानों में भारी रोष है। वहीं जिला के सैकड़ों गन्ना किसानों ने बृहस्पतिवार को डाहर शुगर मिल में धरना दिया और शुगर मिल को जल्द चालू करवाने की मांग को लेकर शुगर मिल के एमडी नवदीप सिंह नैन को ज्ञापन सौंपा। किसानों के धरने की अध्यक्षता जयकुवार सिवाह ने की। एमडी नवदीप सिंह ने किसानों के साथ बैठकर आश्वासन दिया कि नया शुगर मिल मार्च माह में चालू हो जाएगा और उनकी पूरी कोशिश है कि इसको फरवरी के लास्ट में चालू कर दिया जाये ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न आये। गन्ना किसान धर्मबीर मलिक उग्राखेड़ी ने एमडी से कहा कि पुराने शुगर मिल की पिराई क्षमता 18 हजार क्विंटल रोजाना की है और वह सिर्फ 28-30 लाख क्विंटल गन्ने की ही पिराई कर सकता है। मलिक ने कहा कि इस बार पानीपत जिला में 65 लाख क्विंटल से भी ज्यादा की पिराई होनी है और 30 लाख क्विंटल की पिराई तो पुराने मिल में हो जाएगी, लेकिन नया शुगर मिल नहीं चला तो बाकि 35 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कैसे होगी। गन्ना किसानों ने पांच किसानों की कमेटी बनाई है जोकि अब डाहर शुगर मिल के कार्य की देखरेख करेगी। शुगर मिल के एमडी नवदीप सिंह ने सभी गन्ना किसानों को नये शुगर मिल का निरीक्षण करवाया। इस मौके पर रणबीर कादियान, राजबीर पूठर, रणबीर कुराड़, निशान उग्राखेड़ी, प्रदीप जागलान, जोगेन्द्र इसराना, सरताज बिजावा, देवराज देशवाल, राजेन्द्र घणघस आदि किसान मौजूद रहे।
शुगर मिल के एमडी बोले : शुगर मिल के एमडी नवदीप सिंह नैन ने बताया कि शुक्रवार को गन्ना उत्पादक किसानों की पांच सदस्यीय कमेटी की शुगर मिल का निर्माण कर रही उतमटैक कंपनी के इंजीनियरों से बैठक करवायी जाएगी। उनका प्रयास है कि नया शुगर मिल फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में चालू कर दिया जाये।