सिरसा (निस) :
आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन ब्लाक नाथूसरी चोपटा की कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी खंड कार्यालय नाथूसरी चौपटा में सहायक बृजलाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बकाया वेतन सहित कई प्रकार की समस्याओं को जल्द निपटाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते हुए खंड प्रधान सरला देवी, सचिव आशा रानी, लाली डिंग मंडी, सावित्री चाहरवाला, राजबाला ने कहा कि 1 सितंबर 2020 से मार्च 2021 तक केंद्र सरकार की सैलरी तथा जनवरी 2021 से बकाया मानदेय नहीं मिला है वह दिया जाए। 2018 से ड्रेस का पैसा नहीं मिला और सेंटर का किराया भी नहीं दिया गया है। सीबीई की मीटिंग का पैसा भी बकाया है व पीएमवाई का पैसा भी नहीं मिला है।