भिवानी, 8 अक्तूबर (हप्र)
अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर्स ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया तथा सांसद धर्मबीर सिंह के आवास का घेराव किया व उन्हें मांग-पत्र सौंपा। धरने का संचालन बहल ब्लॉक प्रधान सुलोचना लांबा ने किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर यूनियन की जिला प्रधान मूर्ति बिजारनिया मौजूद थी
सांसद को मांग-पत्र सौंपते हुए जिला प्रधान मूर्ति बिजारनियां ने कहा कि टर्मिनेट की गई यूनियन नेता कमला दयोरा को बहाल किया जाये और उनके खिलाफ बनाए झूठे मुकद्दमे खारिज किये जायें। उन्होंने यह भी मांग रखी कि आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर्स को सरकारी श्रमिक का दर्जा प्रदान किया जाये व वेतन आयोग के अनुसार वेतन-भत्ते और अन्य सुविधाएं प्रदान करें, रिटायर होने पर पेंशन, मेडिकल सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ 2018 में हमें सरकारी श्रमिक का दर्जा व अन्य सुविधाएं देने का समझौता किया था मगर वह आज तक इस समझौते का लागू नहीं किया। प्रधानमंत्री ने आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय में 1500 व हेल्पर के मानदेय में 750 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की थी, बढ़ा मानदेय मनोहर सरकार ने नहीं दिया है। वह हमें दिया जाये। सांसद धर्मबीर सिंह ने आंगनवाड़ी महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा तथा उनका समाधान करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उपप्रधान प्रेमलता, बवानीखेड़ा ब्लॉक प्रधान मुन्नी, लोहारू ब्लॉक प्रधान बिमला, चंचल, सुनीता, कमला, कमलेश, ऊषा, निशा सांगा, सुनील उपस्थित थी।
आंगनवाड़ी केंद्र बंद करके संघर्ष तेज करने का ऐलान
हिसार (हप्र) : आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने केन्द्रों को पूर्ण रूप से बंद रखने का ऐलान करते हुए संघर्ष को तेज कर दिया है। लघु सचिवालय के सामने दिए गए धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता आंगनबाड़ी वर्कर कमलेश बूरा ने की, जबकि संचालन मनतारी व अंजना शर्मा ने किया।
यूनियन नेताओं ऐलान किया कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो हम सरकार के साथ आरपार की लड़ाई को भी तैयार हैं। यूनियन नेताओं ने प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर से अपील की वे सब घर-बार और भेदभाव छोड़कर आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लें।
जींद में थाली बजाकर किया प्रदर्शन
जींद (हप्र) : आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की कार्यकताओं का लघुसचिवालय के बाहर बेमियादी धरना जारी रहा। इस दौरान वर्करों ने गोहाना रोड पर कोर्ट मोड़ से लेकर बस स्टैंड तक थाली बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन की जिला प्रधान राजबाला ने कहा कि हरियाणा की सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले-वे स्कूलों के नाम पर एक निजी एनजीओ को सौंपे जाने का हम विरोध करते हैं। हम एनजीओ को कोई रिपोर्ट नहीं देंगी। इसके विरोधस्वरूप आंगनवाड़ी केंद्रों में ताले लगा दिये हैं। महिला एवं बाल विभाग की मंत्री आंदोलनकारी आंगनवाड़ी वर्कर्स का दमन बंद कर रही हैं। टर्मिनेट की गई यूनियन नेता कमला दयोरा को बहाल किया जाये व रंजिशन बनाए गए झूठे मुकद्में खारिज किये जायें। इस मौके पर दयावन्ती, उर्मिला, सविता, निर्मला, ओमपति अलेवा, विद्या सुदेश, बिमला, कमला नीलम, मीनू, श्वेता, माधुरी, सुनीता, रमा, कुसुम, गुलशन, मनीला, पालो आदि ने भी संबोधित किया।