हिसार, 18 अक्तूबर (हप्र)
आंगनवाड़ी केन्द्रों को निजी एनजीओ के अधीन करने के विरोध में तथा वर्ष 2018 में किया गया समझौता लागू करवाने की मांग पर आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स यूनियन ने सोमवार को लघु सचिवालय से फव्वारा चौक तक जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की। यूनियन ने इतने दिनों के धरने के बाद भी सरकार एवं प्रशासन की ओर से कोई बातचीत न किये जाने पर भी रोष जताया।
इससे पहले लघु सचिवालय स्थित धरनास्थल पर आंगनवाड़ी महिलाएं एकत्रित हुईं और धरना शुरू किया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान बिमला राठी ने की जबकि संचालन राजबाला सहारन व कमलेश बूरा ने किया। धरनास्थल पर एकत्रित हुई सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन करते हुए फव्वारा चौक की तरफ प्रदर्शन करते हुए आई और यहां आकर धरना लगा दिया। यहां पर काफी देर तक आंगनवाड़ी महिलाओं ने नारेबाजी की और केन्द्र व प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी, मजदूर व महिला विरोधी नीतियों की आलोचना की।
वक्ताओं ने कहा कि आंगनवाड़ी महिलाओं का संघर्ष जारी रहेगा और सरकार को बातचीत करके ही समस्या का समाधान करना होगा, अन्यथा महिलाएं आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी।
आज के धरने व प्रदर्शन में मुख्य रूप से बोबुआ से उर्मिला, सुमन, शीला, पूजा, सुनीता, मूर्ति, हसनगढ़ से रोशनी, केला, ज्ञानो, संतोष, कमला देवी, मुकेश, सुलोचना, मदीना से कमला नैन, नलवा से राजबाला, कमलेश व ओमपति सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं।
मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन
भिवानी (हप्र): आंगनवाड़ी वर्कर एवं हल्पर्स के स्थानीय लघु सचिवालय के सामने चल रहे धरने पर सोमवार को बारिश के दौरान भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। आंगनवाड़ी महिलाओं ने मुख्य सचिव के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। धरने की अध्यक्षता आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन की जिला प्रधान मूर्ति बिजारणिया ने की तथा संचालन मुन्नी बवानीखेड़ा व प्रेमलता भिवानी ने संयुक्त रूप से किया।
नारनौंद में भी धरना
नारनौंद (निस): आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन का धरना सोमवार को उपमंडल परिसर में 18वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता संतरो देवी ने की। मंच का संचालन संतोष ने किया। धरने को मास्टर योगेंद्र माजरा, अग्निशमन से देवेन्द्र लोहान, नगरपालिका से जसबीर शयोकन्द व सविता ने संबोधित किया। इस अवसर पर शिला, नरेश, सुनिल, सोनिया इत्यादि मौजूद रहे।