पानीपत, 7 जून (निस)
आंगनवाड़ी हेल्पर एंड वर्कर्स यूनियन जिला पानीपत ने लघु सचिवालय प्रांगण में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जिला परियोजना अधिकारी के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा सरकार के निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का नेतृत्च सीटू के राज्य सचिव सुनील दत्त, एसकेएस के जिला प्रधान कश्मीर सिंह, आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन की जिला सचिव वालेश, पानीपत अर्बन प्रधान प्रभादेवी, जिला कमेटी सदस्य रीटा व दर्शना नागपाल ने किया। उन्होंने कहा की यूनियन के साथ पिछले 2 वर्ष पहले हुए समझौते को तुरंत लागू किया जाये और ईएसआई व पीएफ की सुविधा दी जाये।
वहीं आंगनवाड़ी वर्करों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। रोष प्रदर्शन को एसकेएस के जिला उपप्रधान राजपाल सिंह, कोषाध्यक्ष डा. सुरेंद्र मलिक, सीटू जिला सह संयोजक जय भगवान, नवीन सपड़ा, आंगनवाड़ी नेता सुमन, किरण, कांता, बिमला, सुनीता व उमा देवी आदि ने संबोधित किया।