इन्द्री, 11 जुलाई (निस)
स्कूली बच्चों में एनीमिया यानि खून की कमी का पता लगाने के लिए जिला में विशेष अभियान की शुरुआत इन्द्री उपमंडल से हुई।
डीसी करनाल अनीश यादव ने इन्द्री स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों के किए जा रहे एनीमिया टेस्ट का निरीक्षण किया और अभियान की शुरुआत की। स्कूल 200 बच्चों के टैसेट किए गए और कल मंगलवार को भी करीब इतने ही बच्चों के टैस्ट किए जाएंगे।
डीसी अनीश यादव ने एसडीएम इन्द्री डॉ. आनंद शर्मा, उपमंडल अस्पताल की एसएमओ डॉ. किरण गिरधर तथा लेबोरेट्री सहायक से कैम्प की जानकारी और टेस्टिंग की रिपोर्ट ली।
इस मौके परप्राचार्या सुमित्रा शर्मा, उप प्राचार्य बलवंत सिंह तथा सीएमजीजीए तवलीन सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।