हिसार, 25 अप्रैल (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन से चोरी करने के लिए तोड़फोड़ की। बैंक प्रबंधक ने एक व्यक्ति को काबू कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस बारे में शहर थाना पुलिस गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक कुलबीर सिंह की शिकायत पर पीरांवाली गांव निवासी जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति विश्वविद्यालय परिसर में लगी एटीएम मशीन के साथ चोरी के ईरादे से तोड़फोड़ कर रहा था। जब तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पीरांवाली गांव निवासी जगदीश बताया।