चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर देशभर में आरंभ किए ‘अमृत सरोवर मिशन’ को आगे बढ़ाने की पहल करते हुए हरियाणा में पहली मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इसकी शुरुआत सोनीपत जिले के नाहरा गांव से होगी। वे शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में ‘अमृत सरोवर मिशन’ पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मिशन के तहत पहले चरण में 1650 तालाबों का नवीनीकरण विकास एवं गंदे पानी का प्रबंधन किया जाएगा। इस पर लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। पहली मई को सोनीपत जिले के नाहरा गांव में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम करेंगे।
हरियाणा के सभी मंत्री, सांसद व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। इसी दिन प्रदेश की सभी 10 लोकसभा एवं 90 विधानसभा क्षेत्रों के एक-एक गांव से ‘अमृत सरोवर मिशन’ की शुरूआत होगी। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की शृंखला में प्रधानमंत्री ने ‘अमृत सरोवर मिशन’ के तहत देशभर के प्रत्येक जिले में 75 तालाबों के निर्माण/नवीनीकरण की घोषणा की है।