हिसार (निस) :
सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया, जिसमें कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों, भाषण व कविताओं के माध्यम से सभा में एकत्रित सभासदों में उत्साह का संचार किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा सिहाग ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया व सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। विद्यालय के निदेशक अजय सिंह ने बच्चों को निष्ठा पूर्वक देश सेवा में रत रहने के लिए प्रेरित किया।