नेशनल ड्रेगन नौका प्रतियोगिता के गोल्ड विजेता अमित सोलंकी का गांव में जोरदार स्वागत
रेवाड़ी, 19 फरवरी (हप्र) भोपाल में आयोजित 12वीं नेशनल ड्रेगन नौका प्रतियोगिता में जिले के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना के अमित सोलंकी ने जूनियर वर्ग में 4 गोल्ड सहित 5 मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सोमवार को गांव...
रेवाड़ी के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना के अमित सोलंकी का सोमवार को गांव पहुंचने पर स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 19 फरवरी (हप्र)
भोपाल में आयोजित 12वीं नेशनल ड्रेगन नौका प्रतियोगिता में जिले के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना के अमित सोलंकी ने जूनियर वर्ग में 4 गोल्ड सहित 5 मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सोमवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसका रंग गुलाल उड़ाकर व फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। अमित के साथ पहुंचे हरियाणा टीम कोच रविंद्र धनकड़ का भी जोरदार स्वागत हुआ।
Advertisement
इस मौके पर संदीप चौहान, सोमबीर नंबरदार, शक्ति, भंवर सिंह, किरणपाल पंच, वेद पंच, यादराम, सुरेश, प्रताप, मुकेश, पृथ्वी सिंह, संदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
