डबवाली, 22 अगस्त (निस)
डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र में फसल बीमा योजना व डबवाली में अतिरिक्त सत्र न्यायालय को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। विधायक ने सेशन के लिए विभिन्न मुद्दों पर 13 अहम सवाल भेजे हैं। उल्लेखनीय है कि अमित सिहाग अपनी बुलंद आवाज के जरिये नशों की समस्या से त्रस्त सीमवर्ती क्षेत्र डबवाली को पुलिस जिला बनवाने में सफल हुए हैं। विधायक सिहाग ने कहा कि युवाओं, कर्मचारियों, किसानों, बुजुर्गों, के ज्वलंत मुद्दे बहुत ज्यादा हैं जिन पर चर्चा होनी जरूरी है, सरकार द्वारा केवल 3 दिन का मानसून सत्र रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आमजन के माध्यम से जो मुख्य समस्याएं उनके समक्ष आई हैं। उनको विधानसभा में रख कर उनका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।