ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 अप्रैल
लगातार गहराते जा रहे ऑक्सीजन संकट के बीच अब अमेरिका और यूके भी हरियाणा क मदद के लिए आगे आ गए हैं। इन दोनों देशों ने हरियाणा को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पेशकश की है। जल्द ही दोनों मुल्कों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एयर लिफ्ट होकर पहुंचेंगे। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आने के बाद सरकार नये ऑक्सीजन बेड तैयार करेगी ताकि मरीजों का इनके जरिये उपचार हो सके।
यह खुलासा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया है। सीएम बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सीएम ने कहा कि सरकार ने विगत दिवस ही 5 नये ऑक्सीजन प्लांट के लाइसेंस दिए हैं। यहां से मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। जल्द ही 7-8 और प्लांट के लिए सरकार लाइसेंस जारी करेगी। इसकी प्रक्रिया जारी है। ये प्लांट्स ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशन के रूप में काम करेंगे।
सीएम ने कहा कि नाइट्रोजन टैंकरों को भी ऑक्सीजन टेंकर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं, एलपीजी गैस सिलेंडरों में भी ऑक्सीजन फिलिंग की योजना है। इस पर काम चल रहा है। सिलेंडर का वॉल्व बदल कर ऐसा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की इतनी जरूरत पड़ेगी, ऐसा सोचा नहीं था। प्रदेश में लिक्विड ऑक्सीजन का संकट है। गैस वाली ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। पानीपत में गैस वाली ऑक्सीजन है। इसीलिए यहां 500 ऑक्सीजन बेड का अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसी तरह से हिसार में 650 बेड का अस्पताल स्थापित होगा। जिंदल मॉडल स्कूल के प्रांगण में यह अस्पताल बनेगा। पीजीआई रोहतक में भी 650 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड्स का प्रबंध होगा। फिलहाल 150 बेड्स का इंतजाम किया जा चुका है। ऑक्सीजन आपूर्ति सामान्य होने के बाद 500 और बेड्स तैयार होंगे। सीएम ने कहा कि फरीदाबाद में बंद पड़े गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज को टेकओवर करके सरकार ने यहां 100 ऑक्सीजन बेड का प्रबंध किया है। इसके लिए सभी प्रकार का सामान खरीदा जा चुका है। आर्मी के डॉक्टर, नर्स एवं पैरा-मेडिकल स्टॉफ यहां कोविड मरीजों के उपचार में मदद करेंगे। गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी ने अपने गेस्ट हाउस में 250 बेड्स की व्यवस्था की है।
लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं
सीएम ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। उनका कहना है कि अगर मूवमेंट रोका गया तो आर्थिक चक्कर भी पूरी तरह से रुक जाएगा। पिछले साल लॉकडाउन के बाद वित्तीय स्थिति काफी बिगड़ गई थी। उसे ट्रैक पर लाने में लम्बा समय लग गया। इसीलिए इस बार कड़ी शर्तों एवं कोविड गाइड लाइन के साथ उद्योगों को चलाए रखने का निर्णय लिया है।
250 करोड़ रुपए की वैक्सीन के आर्डर जारी
प्रदेश में पहली मई से 18 वर्ष अधिक उम्र के युवाओं एवं लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन शऊरू हो गया है। सीएम ने कहा कि अभी तक कुल 50 लाख वैक्सीन इंजेक्शन के आर्डर सरकार दे चुका है। इस पर 250 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सीएम ने कहा कि नियमित रूप से वैक्सीनेशन मुहिम चलेगी। एक सवाल पर सीएम ने कहा कि कोविड अस्पतालों में मरीजों का प्रेशर अधिक है। ऐसे में सीएचसी, पीएचसी और डिस्पेंसरी के अलावा संस्थाओं के अस्पतालों में वैक्सीन मुहिम चलाई जाएगी।
आईएएस, आईपीएस, एचसीएस अफसर भी संभालेंगे मोर्चा
सीएम ने कहा कि फाइनल इयर के मेडिकल स्टूडेंट्स भी अब कोरोना मरीजों के उपचार में डॉक्टरों की मदद करेंगे। इसी तरह से सभी नर्सिंग कॉलेजों को अलर्ट किया गया है। नर्सिंग स्टूडेंट्स की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। रिटायर डॉक्टरों को भी अस्पतालों में लगाया जा रहा है ताकि कोरोना मरीजों का उपचार करने में मदद मिल सके। सीएम ने कहा कि आईएएस-आईपीएस, एचसीएस-एचपीएस में कई ऐसे अधिकारी भी हैं, जिन्होंने डॉक्टरी की हुई है। अब ऐसे अधिकारियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं में लगाया जाएगा।
बाढ़ की जगह सुनामी आ गई
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों पर सीएम ने कहा, ‘दूसरी लहर में अनुमान से कहीं अधिक केस आ रहे हैं। पहली लहर में अधिकतम 3100 पॉजिटिव मरीज एक दिन में मिले थे। अब 12 हजार तक पहुंच गए हैं। बारिश के दिनों में बाढ़ का अनुमान तो लगाया जा सकता है, लेकिन सुनामी आएगी, इसका अंदाजा नहीं होता। 3100 मरीजों के हिसाब से प्रबंध किए थे। स्वाभाविक है, मरीज बढ़ेंगे तो स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ेगा।