जगाधरी, 23 सितंबर (निस)
शनिवार को जगाधरी स्थित जिला पुलिस लाइन में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन में समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के मार्गदर्शन में यह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी प्रमोद कुमार ने समारोह में प्रदेश के सभी जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। डीएसपी प्रमोद कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राव तुला राम का जन्मदिवस प्रतिवर्ष वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने उन वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सदैव याद रखना चाहिए जिनकी बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। प्रमोद कुमार ने कहा कि हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के नवनिर्माण में भागीदार बनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरक्की के साथ-साथ हमारी संस्कृति का भी वर्तमान समय में हृास हो रहा है और हम सबकों चाहिए कि हम अपनी संस्कृति का हृास न होने दें। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ.साथ देशभक्ति] नैतिकता और शहीदों के जीवन दर्शन का ज्ञान भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति से लेकर देश की आजादी तथा वर्तमान समय तक पड़ौसी देशों के साथ लड़े गए युद्धों और आतकंवादी घटनाओं को रोकने में हरियाणा विशेषकर अम्बाला के वीर सैनिक का बलिदान भी उल्लेखनीय रहा। इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत सिंह, वेलफेयर इंस्पेक्टर सोमवती, इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, राकेश कुमार, लाइन अफ सर सुरजीत सिंह आदि भी उपस्थित रहे।