फरीदाबाद, 10 सितंबर (हप्र)
पृथला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर बिल्लौच में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इसके मुख्यातिथि पूर्व चेयरमैन एवं पृथला के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र तेवतिया थे। दंगल में 51 हजार की कुश्ती मोहित फतेहपुर, 31 हजार की कुश्ती सचिन फालन और संदीप दिल्ली अखाड़ा के बीच बराबरी पर छूटी तथा 21 हजार की कुश्ती भी लीलू मोहना-डींग भरतपुर अखाड़ा और लक्ष्मण धतीर अखाड़ा के बीच बराबरी पर रही।
इस दौरान सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि खेलों का मनुष्य के जीवन में विशेष स्थान होता है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होने के साथ-साथ भाईचारे की भावना को बल मिलता है। ऐसी स्पर्धाओं से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को मंच मिलता है।
उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिए। मेला प्रधान खेमचंद सैनी, दंगल प्रधान धरमू फौगाट ने तेवतिया का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच महेंद्र अग्रवाल, मामचंद सरपंच, युवा समाजसेवी भूपेश रावत, संजय टीटू, बाबूलाल गौड़, खेमचंद सैनी, धरमू फौगाट, शिवम दलाल, यश मोहन, ओमप्रकाश, राजेश कुमार, शिवचरण ब्लाक मेम्बर, गरीब चंद, नंद किशोर, ओमप्रकाश यादव मौजूद रहे।