Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजली क्षेत्र के लिए बजट में 7 हजार 61 करोड़ रुपये का आवंटन

चंडीगढ़, 23 फरवरी (ट्रिन्यू) मुख्यमंत्री ने बिजली क्षेत्र के लिए इस बार बजट में 7 हजार 61 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। यमुनानगर में स्थापित किए जाने वाले 800 मेगावाट के नये थर्मल पावर प्लांट पर सरकार 6900 करोड़...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 23 फरवरी (ट्रिन्यू)

मुख्यमंत्री ने बिजली क्षेत्र के लिए इस बार बजट में 7 हजार 61 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। यमुनानगर में स्थापित किए जाने वाले 800 मेगावाट के नये थर्मल पावर प्लांट पर सरकार 6900 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 16 फरवरी को रेवाड़ी में विकसित भारत-विकसित हरियाणा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था।

Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट भाषण में कहा कि मेरा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 5805 गांवों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। यमुनानगर थर्मल प्लांट निर्माण का टेंडर हाल ही में भारत हेवी इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड को दिया गया है। ओडिशा में स्थापित होने वाले प्रस्तावित पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट से 800 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए हरियाणा पावर खरीद केंद्र द्वारा केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम महानदी बेसिन पावर लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए हैं।

Advertisement

सरकार की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि करीब साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने बिजली रेटों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है। अलबत्ता उन गरीब परिवारों को 180 करोड़ रुपये की सालाना राहत दी है, जिनकी मासिक खपत 200 यूनिट तक है। गांवों की फिरनियों से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे डेरों और ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने की योजना लागू की है। आवेदक से गांव की फिरनी से 300 मीटर तक कनेक्शन सेवा शुल्क लिया जाएगा। पहले 150 मीटर का प्रावधान था और बुनियादी ढांचे की लागत डिस्कॉम द्वारा वहन की जाएगी।

Advertisement
×