मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अलायंस क्लब ने सेवली विद्यालय में विद्यार्थियों को बांटे चश्मे

होडल, 13 अगस्त (निस) अलायंस क्लब होडल द्वारा आज सेवली गांव में विधार्थियों को चश्मों का वितरण किया गया। अलायंस क्लब प्रधान सुनील मित्तल की अध्यक्षता में अलायंस क्लब सदस्यों कैलाश गर्ग, राजेश गर्ग, रघुनंदन गर्ग, बलराम बंसल द्वारा छात्र...
होडल में मंगलवार को विद्यार्थियों को चश्मे वितरित करते अलायंस क्लब के सदस्य। -निस
Advertisement

होडल, 13 अगस्त (निस)

अलायंस क्लब होडल द्वारा आज सेवली गांव में विधार्थियों को चश्मों का वितरण किया गया। अलायंस क्लब प्रधान सुनील मित्तल की अध्यक्षता में अलायंस क्लब सदस्यों कैलाश गर्ग, राजेश गर्ग, रघुनंदन गर्ग, बलराम बंसल द्वारा छात्र व छात्राओं को इन चश्मों का वितरण किया गया।

Advertisement

क्लब प्रधान सुनील मित्तल ने बताया कि अलायंस क्लब होडल द्वारा पिछले दिनों सीनियर सेकेंडरी विद्यालय सेवली में विद्यार्थियों की मुफ्त आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें मां फूलवती अस्पताल होडल के डॉ. प्रवीण गर्ग द्वारा लगभग 300 छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की गई थी। अलायंस क्लब होडल द्वारा इनके चश्मे बनवाकर आज उनका वितरण किया गया है। विद्यालय के विद्यार्थियों को चश्मों का वितरण करने पर प्रिंसिपल श्याम सुंदर सैनी द्वारा अलायंस क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया।

Advertisement
Show comments