फरीदाबाद, 1 अक्तूबर (हप्र)
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं और किसानों की आय को दोगुना करने में यह मील का पत्थर साबित होंगे। इन कानूनों का कोई भी किसान विरोध नहीं कर रहा बल्कि जो भी विरोध हो रहा है वह विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रायोजित है। वह गुरुवार को सेक्टर-11 स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि इन कृषि कानूनों से किसान आत्मनिर्भर, सशक्त और मजबूत होंगे और इन कानूनों के लागू होने से आने वाले तीन वर्षों में किसानों की आय भी दोगुनी होगी। एमएसपी पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि न ही एमएसपी खत्म होगा और मंडियों की व्यवस्था भी पहले की तरह ही बनी रहेगी। इस अवसर पर बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, मूलचंद मित्तल भी मौजूद थे।
न मंडी खत्म होंगी, न आढ़ती : अरविंद शर्मा
रोहतक (हप्र) : भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष किसानों को बरगलाना छोड़े। उन्होंने कहा कि रबी की फसल के दौरान भी विपक्ष ने किसानों में भ्रम की स्थिति पैदा की थी लेकिन एक भी किसान को परेशानी नहीं होने दी थी। उन्होंने कहा कि तीन बिलों के लागू होने से न मंडी खत्म होगी और न ही आढ़ती खत्म होगा और पहले ही तरह एमएसपी भी जारी रहेगी। वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने बरौदा उपचुनाव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गठबंधन सरकार की जीत तय है। इस अवसर पर सांसद की पत्नी डॉ. रीटा शर्मा, मेयर मन मोहन गोयल, रमेश हरियाणा आदि मौजूद रहे।
धक्केशाही से बनाये तीनों कानून : आप
रोहतक (निस) : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि किसानों का हितैषी होने का दम भरने के नाम पर चुनाव जीत कर सता में भागीदार बने बैठे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को तुंरत अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा से समर्थन वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि संबंधित तीन अध्यादेश धक्केशाही से बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह काले कानून केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए है। वीरवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता मैना पर्यटक केन्द्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर अश्विनी दुलहेडा, कृष्ण अग्रवाल, पवन हिन्दुस्तानी, बिन्दु, बिजेन्द्र अत्री, मणिपाल, महाराज सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
किसान सभा ने की नारेबाजी
भिवानी (हप्र) : अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी के आह्वान पर खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी व अन्य मांगों को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान सभी किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आज के धरने की अध्यक्षता छाजू राम मित्ताथल ने की। संचालन ओम प्रकाश दलाल घुसकानी ने किया। जिला प्रधान प्रधान करतार व राज्य वरिष्ठ उप-प्रधान मास्टर शेर सिंह ने कहा कि सभी फसलों की स्पेशल गिरदावरी के आदेश कर दिये, लेकिन भिवानी, जिले में केवल कीट से खराब हुई कपास की फसल की गिरदावरी के आदेश दिये हैं।