गुरुग्राम, 16 मई (हप्र)
20 वर्षीय युवती के साथ रेप करने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों एक ही गांव जुडौला के रहने वाले हैं। आरोपियों ने युवती को ब्लैकमेल करने की नीयत से उसका वीड़ियो भी बनाया था।
ईद के दिन 20 वर्षीय युवती का पीछा कर रही स्काॅर्पियो में सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया था। बाद में आरोपी उसे जुड़ौला गांव के एक खेत में ले लिए तथा वहां तीनों ने युवती के साथ रेप किया।
युवती के दोस्तों को भी बंधक बनाकर किया मजबूर स्काॅर्पियो सवार तीनों आरोपियों ने युवती के दोनों दोस्तों को बंधक बनाये रखा। बाद में तीनों आरोपियों ने दोनों युवकों को भी युवती के साथ रेप के लिए मजबूर किया तथा इनकी वीड़ियो बना ली। पुलिस कुछ ही घंटे में स्काॅर्पियो के मालिक तक तो पहुंच गई लेकिन तीनों अरोपी फरार मिले। बाद में इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान सुभाष, नवीन व अनुज के तौर पर हुई है। तीनों आरोपी जुडौला के रहने वाले हैं।