पिहोवा, 20 मई (निस)
खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी वर्ग सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। ऐसे समय में सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर सामने आ रही है। सरकार और सामाजिक संस्थाएं दोनों मिलकर अपने लोगों को बचाने के लिए हर संभव मदद कर रही हैं। खेलमंत्री संदीप सिंह भाजपा की ओर से शुरू की गई कोविड-19 रसोई सेवा के तहत जरूरतमंद लोगों में राशन वितरित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों और उनके परिवार के लिए भाजपा की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इससे पूर्व खेलमंत्री ने इस्माईलाबाद और सरस्वती मिशन अस्पताल में जरूरतमंद लोगों में ऑक्सीमीटर वितरित किए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीमीटर के जरिये लोग अपना ऑक्सीजन लेवल चैक कर सकेंगे ताकि समय से उनका इलाज हो सके। खेलमंत्री ने सरकारी अस्पताल की अरुणाय रोड पर बन रही नई बिल्डिंग का भी दौरा किया और वहां चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।