Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में गांवों को जोड़ती सभी सड़कें होंगी 18 फुट चौड़ी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दे चुके सैद्धांतिक मंजूरी, बजट में होगा ऐलान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा में गांवों को आपस में जोड़ने वाली सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी।
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 16 फरवरी

Advertisement

हरियाणा में गांवों को आपस में जोड़ने वाली सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी। प्रदेशभर के ग्रामीण इलाकों में 12 फुट चौड़ाई वाली सभी सड़कों का विस्तार करके इन्हें 18 फुट का किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) विभाग इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने में जुटा है। सीएम नायब सिंह सैनी सैद्धांतिक तौर पर इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुके हैं। इस बार विभाग का बजट भी बढ़ सकता है और इस योजना के ऐलान के साथ विशेष पैकेज मिलने की उम्मीद है।

पीडब्ल्यूडी ने सभी जिलों के अधिकारियों से ऐसी सड़कों का डाटा मांगा है, जो वर्तमान में 12 फुट चौड़ी हैं। बारह फुट से कम चौड़ी उन सड़कों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा, जिनके दोनों तरफ जगह उपलब्ध है। इस तरह की सड़कों के लिए जिलों से अलग सूची भेजने को कहा गया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की मांग आम लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी की जा रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को 18 फुट करने के लिए विभाग ने दो वर्षों का लक्ष्य रखा है। हरियाणा में भाजपा को लगातार तीसरी बार सत्ता तक पहुंचाने में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर की भी विशेष भूमिका रही है। ग्रामीण वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए नायब सरकार ने यह प्रपोजल बनाया है ताकि गांवों के लोगों को और भी बेहतर रोड कनेक्टिविटी मिल सके।

प्रदेश के सभी जिलों को फोर लेन/ सिक्स लेन सड़कों के साथ जोड़ा जा चुका है। बेशक, इनमें से अधिकांश नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट हैं, लेकिन इसका फायदा सीधे तौर पर जिलों को पहुंचा है। राज्य सरकार ने भी नेशनल हाईवे के साथ की स्टेट व जिला सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई है। शहरों में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए हिसार, कुरुक्षेत्र व भिवानी सहित कई शहरों में बाईपास को मंजूरी मिली है।

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की कायाकल्प के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई है। विभाग ने गांवों को जोड़ने वाली 12 फुट चौड़ाई वाली सभी सड़कों की चौड़ाई बढ़ाकर 18 फुट करने का निर्णय लिया है। सभी जिलों से ऐसी सड़कों की रिपोर्ट मांगी गयी है ताकि उनके लिए बजट का प्रबंध किया जा सके। इस प्रोजेक्ट को दो वर्षों में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। ट्रैफिक को देखते हुए हिसार, कुरुक्षेत्र व भिवानी सहित कई शहरों में बाईपास बनेंगे।

-रणबीर सिंह गंगवा, पीडब्ल्यूडी मंत्री

पीडब्ल्यूडी के अधीन 30 हजार किलोमीटर सड़कें

हरियाणा में पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) विभाग के अंडर आने वाली सड़कों की कुल लंबाई 30 हजार 152 किलोमीटर है। आमतौर पर हर वर्ष पांच हजार किमी सड़कों की कारपेटिंग व मरम्मत का काम होता है। इनमें से बहुत सी सड़कें ऐसी भी होती हैं, जिनका नये सिरे से निर्माण होता है। इस बार के बजट में भी इतनी ही लंबाई की सड़कों की मरम्मत/ निर्माण के लिए बजट मिलने की उम्मीद है। पूर्व की मनोहर सरकार ने सड़कों के लिए तय बजट का पचास प्रतिशत पैसा केवल कारपेटिंग पर खर्च करने का निर्णय लिया था।

Advertisement
×