बाबैन, 8 सितंबर (निस)
बाबैन पुलिस ने गांव हरिसिंह के माजरा (हरिपुरा) के अमरदीप सिंह उर्फ रूबी की हत्या करने में शामिल चारों लोंगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबैन में ले गयी, जहां पर चारों का कोरोना टैस्ट करवाया गया। ज्ञात रहे की गांव हरिसिंह के माजरा (हरिपुरा) निवासी अमरदीप सिंह की कल रात उस समय हत्या कर दी गयी थी, जब वह रात के समय अपने खेतों में फसल में पानी देने गया था। बाबैन पुलिस ने मृतक युवक के पिता सरदार जतिन्द्र सिंह की शिकायत पर गांव के ही मेहर चन्द, रवि, सोनू व बीनू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाबैन के थाना प्रभारी राजीव कुमारने बताया कि उक्त शिकायत पर पहले ही चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आज चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकों अदालत में पेश करने से पूर्व चारों आरोपियों का कोरोना टेस्ट भी करवाया है।