शुभ कार्यों के लिए अक्षय तृतीय सर्वश्रेष्ठ : साध्वी मुक्ता भारती
नीलोखेड़ी, 29 अप्रैल (निस)
ब्राह्मण सभा ने श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह श्रद्धा के साथ मनाया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के भाई मार्ई राम कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की। जबकि विधायक भगवानदास कबीरपंथी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सारस्वत ब्राह्मण सभा करनाल के पं. कुलदीप शर्मा व नपाध्यक्ष सनमीत आहुजा व उनके पति सतनाम आहुजा सम्मानित अतिथियों के रूप में शामिल हुए। कथा व्यास साध्वी मुक्ता भारती ने कहा कि पौराणिक मान्याताओं अनुसार अनंत अक्षय फल देने वाली अक्षय तृतीया को शुभ मांगलिक कार्यों हेतू सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। ब्राह्मण समाज अक्षय तृतीय को अपने पुनर्जागरण, पुनर्संगठन तथा पुनरुत्थान के अवसर के रूप में मानता हैै। विधायक कबीरपंथी ने कहा कि भगवान विष्णु के आवेशावातर के रूप में पृथ्वी पर जन्म लेकर पापियों और अत्याचारियों का विनाश करके धरती पर धर्म की स्थापना करवाई। कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे के साथ किया गया। मौके पर सभा के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा, नरिन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, वेद शर्मा, अमरजीत शर्मा, कर्णराज शर्मा व बालकृष्ण शर्मा समेत मौजूद रहे।