मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अजय सिंघल एसीबी चीफ, मित्तल बने पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन एमडी

चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले
Advertisement
हरियाणा सरकार ने सोमवार को चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए। इनमें एडीजीपी रैंक के आईपीएस दंपत्ति नवदीप सिंह विर्क व कला रामचंद्रन भी शामिल हैं। गत दिवस ही सरकार द्वारा जारी की गई आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में इन दोनों अधिकारियों के नाम भी शामिल थे।

एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक की जिम्मेदारी अब अजय सिंघल को सौंपी गई है। अभी तक यह जिम्मेदारी डीजीपी आलोक मित्तल संभाल रहे थे। आलोक मित्तल को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का एमडी लगाया है। साथ ही, उन्हें नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

Advertisement

खेल विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाए जाने के बाद नियुक्ति आदेशों का इंतजार कर रहे 1994 बैच के आईपीएस नवदीप सिंह वर्क को हरियाणा स्टेट इन्फोर्समेंट ब्यूरो का एडीजीपी लगाया है। साथ ही, विजिलेंस एवं सिक्योरिटी के महानिदेशक का जिम्मा भी उन्हें सौंपा है। वहीं इसी बैच की आईपीएस कला रामचंद्रन को मानवाधिकार आयोग की एडीजीपी लगाया है।

 

Advertisement
Show comments