चंडीगढ़, 10 फरवरी (ट्रिन्यू)
जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला की सजा पूरी हो गई है। बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल से वे रिहा हो गए। इससे पहले उनके पिता ओमप्रकाश चौटाला सजा पूरी होने के बाद रिहा हो चुके हैं। कोरोना के चलते अजय जेल से बाहर थे। बृहस्पतिवार को उन्होंने सरेंडर किया और जेल से कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। जनवरी-2013 में चौटाला पिता-पुत्र को जेबीटी भर्ती घोटाले में 10-10 साल की सजा हुई थी। रिहा होने के बाद अजय नयी दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे। यहां पत्नी नैना, पुत्र दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। दुष्यंत ने ट्वीट कर कहा, ‘अजय चौटाला हमारे हीरो हैं। अब उनकी नियमित उपस्थिति हमारे लिए आशीर्वाद रूपी सहारा बनेगी। आज हमारे परिवार और पार्टी के लिए 9 साल 25 दिनों का बुरा सपना खत्म हुआ।’ दिग्विजय ने कहा, ‘फ्रीडम इज प्राइसलेस।’