बल्लभगढ़, 12 जून (निस)
पृथला के गांव दुधौला के अजय कुमार ने आईएएस बनकर और गांव के युवा शहाबुद्दीन ने पानी में वेल्डिंग करने का आविष्कार करके पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने दोनों युवाओं को उनकी उपलब्धियों पर सम्मानित किया।
आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवा अजय कुमार ने बताया कि उनके परिवार और गांव वासियों के सहयोग से ही वह यहां तक पहुंचे हैं और उनकी इच्छा है कि अच्छे काम करके अपने गांव और देश का नाम रोशन कर सकें। वहीं जामिया मिलिया में कार्यरत इंजीनियर शहाबुद्दीन का कहना है कि वह अपने इस अविष्कार से आगे भी नित नये कारनामें करेंगे।
इस अवसर पर सुंदर सरपंच, वीरचंद पहलवान, गजराज खुटेला, गंगाराम शास्त्री, किशोरी लाल, विनोद जैलदार, करतार जैलदार, हरबंस, अनीश खान, दिगंबर चौधरी, ज्ञान कौशिक, महावीर मास्टर, महिपाल सरपंच, धर्मपाल सरपंच, बिशन मास्टर, कैप्टन वेदपाल, रणवीर सिंह, सुरेश कुमार, दुर्वेश, सुनील चौधरी मौजूद थे।
युवाओं के प्रयास की सराहना की
वहीं विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि आज मोदी और मनोहर सरकार युवाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी हरियाणा का दबदबा रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी भी अब की बार हरियाणा कर रहा है जो गर्व की बात है और प्रदेश के खिलाडियों को इससे पूरा प्रोत्साहन मिल रहा है।