चंडीगढ़, 11 सितंबर (ट्रिन्यू)
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नूंह और गुरुग्राम तथा दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे पर जींद और कैथल जिले में नए एयरस्ट्रिप बनाने की तैयारी है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसके लिए विभाग के अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इसके लिए ई-भूमि पोर्टल पर 100-100 एकड़ जमीन का खाका तैयार करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए भी अधिकारी रुपरेखा बनाएं। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स निर्धारित अवधि में पूरे करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी लगातार उन्हें रिपोर्ट करेंगे। नागरिक एवं उड्डयन विभाग भी दुष्यंत के पास ही है। वे सोमवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। दुष्यंत ने कहा कि करनाल, भिवानी, नारनौल और पिंजौर में एयरस्ट्रिप पर हेंगर बनाए जाएंगे।
उन्होंने नारनौल को छोड़कर राज्य की अन्य सभी एयरस्ट्रिप पर एमआरओ (मैनटेंनेंस रिपेयर एंड ओवरहॉल) शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट और प्रदेश की विभिन्न एयरस्ट्रिप पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने दुष्यंत को बताया कि नए स्टैंडर्ड एटीसी के निर्माण होने तक टेंपरेरी एटीसी स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए जल्द टेंडर खोले जा रहे हैं।
धान-बाजरे की खरीद के लिए केंद्र को लिखा पत्र
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों की डिमांड को देखते हुए केंद्र सरकार को 20 सितंबर से बाजरा और 25 सितंबर से धान की खरीद आरम्भ करने के लिए पत्र लिखा है। केंद्र से अनुमति मिलती है तो यह खरीद प्रक्रिया एक अक्तूबर से पहले भी शुरू की जा सकती है। धान की खरीद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार धान बिक्री की मंडियों के पास अग्निशमन वाहनों की तैनाती करें ताकि किसी कारणवश मंडी में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके।