रेवाड़ी (निस)
दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने बीती रात को हवाई फायर कर एक युवक से उसकी बाइक छीन ली और फरार हो गए। कोसली पुलिस को दी शिकायत में कनीना निवासी पवन कुमार ने कहा है कि वह बीती सायं गुरुग्राम से बाइक पर कनीना के लिए रवाना हुआ था। जब वे कोसली पावर हाउस के पास पहुंचे तो पीछे से दो बाइकों पर आए चार लोगों ने पिस्तौल दिखा कर दो-तीन फायर किए तथा उन्हें बाइक न देने पर जान से मारने की धमकी दी। फिर वे उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।