कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 13 अगस्त
उड़े देश का आम नागरिक (आरसीएस-उड़ान) योजना के तहत करीब 7 माह पहले चंडीगढ़ से शुरू की गई पहली एयर टैक्सी सेवा आखिरकार 7 महीने बाद आधिकारिक तौर पर बंद कर दी गई है। हालांकि, कंपनी ने 3 अगस्त से हिसार से एक भी उड़ान का संचालन नहीं किया। इसी साल 14 जनवरी को इस एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यात्रियों को बॉर्डिंग पास देकर चंडीगढ़ से की थी और इसी दिन हिसार पहली एयर टैक्सी पहुंची थी। कैप्टन पूनम तथा कैप्टन वरुण सुहाग 4 सीटर एयर टैक्सी को लेकर हिसार पहुंचे थे और दीप सिंह बावा तथा शुभम गौड़ एयर टैक्सी के पहले यात्री बने थे। हिसार से चंडीगढ़ के लिए 1755 रुपये किराया तय किया गया था। इसके बाद, हिसार से चंडीगढ़, चंडीगढ़ से हिसार, हिसार से देहरादून, देहरादून से हिसार, हिसार से धर्मशाला, धर्मशाला से हिसार की उड़ान का शेड्यूल 9 फरवरी को कंपनी के वेबसाइट पर जारी किया गया था। हिसार से अंबाला, जयपुर, अमृतसर, लुधियाना व नारनौल के लिए भी उड़ान शुरू होने की संभावना थी, लेकिन घाटे का सौदा साबित होने के बाद कंपनी ने यह सेवा अब बंद कर दी है।
मामले के बारे में हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
कंपनी के निदेशक वुरण सुहाग से भी संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इस बारे में थोड़ी देर के बाद बात करने के लिए कहा। कंपनी सूत्रों के अनुसार, सिर्फ हिसार के प्रोजेक्ट से पिछले 6 माह में कंपनी को करीब 2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने अपनी समस्या के बारे में कई बार प्रदेश सरकार को अवगत करवाया, लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके अलावा उड़ान के लिए जो धनराशि सरकार से मिलती थी, उसमें भी लेटलतीफी हो रही थी।