मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हथीन में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में

हथीन, 3 नवंबर (निस) हथीन का एयर इंडेक्स पुअर श्रेणी में है। पराली और पटाखे जलाने से हवा की गुणवत्ता खराब है। धूल और धुआं का असर साफ दिखाई दे रहा है। दिवाली पर रात के समय हल्की ठंड का...
Advertisement

हथीन, 3 नवंबर (निस)

हथीन का एयर इंडेक्स पुअर श्रेणी में है। पराली और पटाखे जलाने से हवा की गुणवत्ता खराब है। धूल और धुआं का असर साफ दिखाई दे रहा है। दिवाली पर रात के समय हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन में तेज धूप के बाद भी वायु प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। हथीन में सुबह का एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 135 के पार था। ग्रामीण क्षेत्रों में उड़ती धूल, धुआं वायु की गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं है। सांस रोगियों को पर इसका असर दिखाई देने लगा है। हथीन के आसपास के गांवों में पराली और पटाखे जलाने से वायु दूषित हो गई है।

Advertisement

एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि वायु को दूषित करने वाले सभी कार्यों को रोका जा रहा है। हथीन और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र आबोहवा को ठीक रखने के मामले में एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जा रहा है।

Advertisement
Show comments