अम्बाला, 18 अक्तूबर (नस )
राजकीय एडिड कालेज प्रिंसिपल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जीएम एन कालेज अम्बाला छावनी के प्राचार्य डा. राजपाल सिंह ने सरकार से मांग की है कि वक्त रहते दाखिले की प्रक्रिया संस्थाओं को सौंप देनी चाहिए ताकि समय रहते ऑनलाइन शिक्षण शुरू हो सके।
राजकीय एडिड कालेज प्रिंसिपल एसोसिएशन के पदाधिकारी डा. राजपाल सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री कंवर पाल से मिले और उन्हें एडिड कालेजों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट एडिड कालेज वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। सारी फीस सरकार पहले अपने पोर्टल के माध्यम से अपने पास लेती है तथा बार-बार विनती करने के बावजूद समय से संस्थाओं को फीस वापस नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फीस लेने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि यह फीस बाद में काॅलेजों को ही वापस आनी है। बेहतर विकल्प है कि संस्थाएं खुद फीस लेकर सरकार को अवगत करा दें।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डा. अशोक चौधरी, उपप्रधान डा. एचपी शर्मा, डा. रणपाल सिंह, डा. पीके वाजपेयी व डा. एचएस कंग भी उपस्थित रहे।
सरकार की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया से सभी परेशान
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन दाखिले तो उन कालेजों में होने चाहिएं जहां सीट कम व आवेदक ज्यादा हों परंतु हरियाणा के एडिड कालेजों में दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बावजूद सभी काॅलेजों में करीब 75 प्रतिशत सीटें खाली पड़ी हैं। दाखिला प्रक्रिया शुरू हुए करीब 2 महीने हो चुके हैं है और सारा दिन पोर्टल में कुछ न कुछ समस्या बनी रहती है। छात्र, अभिभावक, प्राध्यापक, प्राचार्य व प्रबंध समिति सभी परेशान हैं। उन्होंने बीए के दाखिले की प्रक्रिया जल्दी शुरू करने के बारे में भी शिक्षा मंत्री से चर्चा की।