मंडी अटेली, 23 अगस्त (निस)
क्षेत्र के गांव राता में हनुमान जी के मेले में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेले में देशी घी का भंडारा भी हुआ। विजेता खिलाड़ियों को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र राता बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कृत किया। मेले में रेफरी के रूप में कर्मबीर पहलवान किसान नगर व रामफल बासदूदा ने योगदान दिया।
कबड्डी में प्रथम अहरी गांव की टीम रही जिसे 31 हजार व द्वितीय कन्हौरी गांव की टीम को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। बालीबाल में राता व गुरूग्राम की संयुक्त रूप से विजेता रहीं, दोनों टीमों को 46-46 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। रात्रि को बारिश आने पर कुश्तियां 2100 रुपए तक की हुईं जिसमें बाघौत के पहलवान ने जीती। इस मौके पर बेदू राता, प्रवीण सरपंच, अमरनाथ सरपंच, सुरेश थानेदार, टीलू सरपंच, नवीन राता, कृष्ण थानेदार, रमन गुड्डू, नीरज राव, रिंकू राता, यशबीर छोटू, सुशील प्रधान, सहीराम, प्रीतम आदि गाणमान्य लोग मौजूद रहे।