कृषि मंत्री ने गांवों का दौरा कर महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम का दिया न्योता
रादौर, 4 मई (निस)
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा व विधायक असंध जोगिंद्र सिंह ने रविवार को अंटावा, लालछप्पर, जठलाना, उन्हेडी, नागल, तिगरा, कमलपुर आदि गांवों का दौरा किया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने ग्रामीणों को शुक्रवार 9 मई को करनाल के गांव सालवन में होने वाले राज्यस्तरीय महाराणा प्रताप जयंती में पहुंचने का न्योता दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद होंगे। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा व असंध विधायक जोगिंदर राणा ने कहा कि करनाल के सालवान में महाराणा प्रताप जयंती राज्यस्तर पर मनाई जायेगी। महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे। महान पुरूषों ने समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया है। मौके पर जिला परिषद करनाल के चेयरमैन सोहन सिंह राणा, अग्नि विजय, संदीप राणा, आदेश राणा, मोहित राणा उन्हेड़ी, मोहर सिंह राणा, गुरदीप राणा, दीपक राणा सारण, जंगशेर मास्टर, रामबीर राणा, राजिंदर राणा व नरेंद्र राणा मौजूद रहे।