भिवानी, 3 सितंबर (हप्र)
अखिल भारतीय किसान यूनियन किसानों की मांगों को लेकर संघर्षरत है। इसी दौरान उन्होंने कृषिमंत्री जय प्रकाश दलाल के आवास का घेराव किया था। गुस्साए किसानों के रुख को देखते हुए कृषि मंत्री ने उन्हें 5 सितंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। किसान सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य प्रधान मास्टर बलबीर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री ने 5 सितंबर को बातचीत के लिए किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है। उन्होंने कहा कि यदि बातचीत में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान सभा राज्यव्यापी आंदोलन भिवानी से शुरू करेगी। राज्य सचिव सुमित दलाल, कोषाध्यक्ष डिंपल, मास्टर शेर सिंह, रोहतक जिला प्रधान प्रीत अहलावत, सचिव बलवान, जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश, जिला सचिव जगरोशन, तोशाम ब्लाक प्रधान कर्ण सिंह, रामोतार, भिवानी ब्लाक कार्यवाहक प्रधान नरेद्र, प्रताप सिंह, जिला हिसार सचिव सतबीर धायल, कृष्ण धनाना, अजित बाडी, महाबीर फौजी व ओपी दलाल मौजूद रहे।