भिवानी, 2 अप्रैल (हप्र)
तोशाम अनाज मंडी में धरने पर बैठे किसानों ने शुक्रवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ नारेबाजी की और अब शनिवार को उनका पुतला फूंका जाएगा। इस अवसर पर राजेश लक्ष्मणपुरा ने कहा कि 3 कृषि कानून लाकर सरकार किसानों को बर्बाद कर रही है। तीन महीने से किसान दिल्ली के बाॅर्डर पर संघर्ष कर रहे हैं। सरकार हठधर्मिता का रवैया अपनाए हुए है। सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं परंतु सरकार कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे कानून ला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक कृषि कानूनों को निरस्त नहीं कर देती तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर नरेश पुनिया मौजूद थे।
खटकड़ टोल पर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे 5 किसान
जींद (हप्र) : एनएच 352 पर खटकड़ टोल पर चल रहे बेमियादी धरने की अध्यक्षता शुक्रवार को किसान जंगीर पालवा ने की। इस दौरान सूबे सिंह, बारूराम फौजी, तेलू राम ढाकल, माला राम बरसोल व कृष्ण जींद सांकेतिक भूख हड़ताल पर रहे। धरने को संबोधित करते हुए सर्वजातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा कि जितना लंबा किसान आंदोलन चल रहा है, उतना ही ज्यादा किसानों में जोश पैदा हो रहा है। किसान अपने हक की लड़ाई आज लड़ रहे हैं। जो संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले हैं उनके अनुरूप अप्रैल, मई माह में किसान आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।
किसान महापंचायत के लिए गांवों का दौरा
सफीदों (निस) : 4 अप्रैल को जींद में प्रस्तावित किसान महापंचायत को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। महापंचायत की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता भीम सिंह मलिक ने शुक्रवार को गांव हाट, कारखाना, रोझला, मलार, हरीगढ़, सिंघपुरा व खरकड़ा का दौरा किया और ग्रामीणों को रैली का न्योता दिया।
इस दौरान भीम सिंह मलिक ने दिल्ली मे अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा कराए गए काम गिनवाए और और कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाकर ही हम सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
पीएम का पुतला फूंका
चरखी दादरी (निस) : भाकियू नेता राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में खाप, किसान व सामाजिक संगठनों ने रोष प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान की अगुवाई में किसानों ने रोष जताया और हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान सांगवान, फोगाट खाप, सामाजिक व किसान संगठनों ने आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। इस अवसर पर सुरेश फोगाट, राजू मान, राजकुमार घिकाड़ा, कमलेश भैरवी, कृष्ण फोगाट सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।
‘किसान नेता की गिरफ्तारी सरकार की बौखलाहट’
भिवानी (हप्र) : किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ केस दर्ज करने पर कांग्रेस की नेता किरण चौधरी ने रोष जताया और इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसानों की बात सुनने के बजाय किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करना और उनकी गिरफ्तारी सरकार की बौखलाहट और तानाशाही को दर्शाता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि भिवानी पुलिस की ओर से बहल थाने में रवि आजाद के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज करके राज्य की भाजपा-जजपा सरकार किसान आंदोलन को तोड़ना चाहती है, लेकिन सरकार की इन हरकतों से देश का किसान घबराने वाला नहीं है।