यमुनानगर, 20 अगस्त (हप्र)
अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा व्यापारियों विशेषकर छोटे एवं मध्यम दुकानदार, व्यापारियों तथा उद्यमियों की समस्याओं को ऊजागर कर सरकार के सामने लाने के लिए व्यापारियों द्वारा प्रदेशभर में जिला उपायुक्तों ओर उपमंडल अधिकारियों (एसडीएम) के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए।
अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश सहसचिव पंकज मित्तल, जगाधरी विधानसभा अध्यक्ष आशीष मित्तल, सहसचिव संजीव गुप्ता के नेतृत्व में उपायुक्त यमुनानगर को ज्ञापन सौंपकर व्यापारिक समस्याऐं सरकार के समक्ष रखी। व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से उनके निदान की मांग की। सहसचिव पंकज मित्तल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए चलाई गई मुहिम में मुख्य रूप से लॉकडाउन अवधि में पूर्ण रूप से बंद रहे व्यवसायों एवं उद्योग-धंधों के बिजली बिल मॉफी, बिजली बिलों से फिक्स चार्ज समाप्त किए जाने तथा इसी प्रकार पानी के बिलों में राहत प्रदान करने, लॉकडाउन अवधि के जीएसटी एवं अन्य करों की माफी, खुदरा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रख संरक्षण प्रदान करने व बाहरी ई-कॉमर्श कम्पनियों को रोकने, महामारी की अवधि में किराया (दुकान व मकान) न लिये जाने
की मांग रखी गई।