कुरुक्षेत्र, 31 मई (हप्र)
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में अग्रवाल समाज की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के निर्देशानुसार सभी जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
सिंगला ने बताया कि अंबाला में प्रदीप सिंगला, भिवानी में विकास गर्ग, दादरी में संदीप नूनीवाला, फरीदाबाद में हिमांशु गोयल, फतेहाबाद में नवदीप बंसल, गुरुग्राम में मनीष बंसल, हिसार में नवीन केड़िया, झज्जर में अंकुश जैन, जींद में अनुज एरण, कैथल में हरिओम भाली, करनाल में सत्य प्रकाश गर्ग, कुरुक्षेत्र में पदम गुप्ता, महेंद्रगढ़ में रवि बधवाणिआ, नूंह में अभय जैन, पलवल में विपिन जैन, पंचकूला में पवन अग्रवाल, पानीपत में सुमित हिंदुस्तानी, रेवाड़ी में बजरंग लाल अग्रवाल, रोहतक में अक्षत कसेरा, सिरसा में सुशीला सर्राफ, सोनीपत में तीर्थराज गर्ग व यमुनानगर में वेणु अग्रवाल को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सिंगला ने बताया कि स्थानीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षकों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान सहयोग करेंगे।
फतेहाबाद में 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
टोहाना (निस) : जिले के चार शहरों के नगर निकाय चुनावों के नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन नगरपरिषद फतेहाबाद में 2 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जबकि रतिया, टोहाना, भूना में कोई भी प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं आया। फतेहाबाद के वार्ड-21 से दिनेश उर्फ दीपू टूटेजा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड-18 से किरण चोपड़ा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए फतेहाबाद से भाजपा में कुछ दिन पहले ही शामिल हुए राजेन्द्र खिची का नाम आगे चल रहा है। एडवोकेट वीरेन्द्र एवं हरदीप सिंह भी दावा ठोक रहे हैं। टोहाना के अध्यक्ष पद के लिए नरेश बंसल ने अपने कार्यालय का शुभारंभ कर चुनाव प्रचार आरम्भ कर दिया है। रमेश गोयन, मोंटू अरोड़ा भी जजपा की तरफ से बराबरी की दावेदारी पेश कर रहे हैं।