जगाधरी, 13 फरवरी (निस)
महाराजा अग्रसेन कालेज जगाधरी की बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा ईशा काला ने आईबी पीजी कॉलेज में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्तर की निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया।
कालेज के प्रिंसिपल डा. पीके बाजपेयी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करना कॉलेज के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि आज विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा गतिविधियों में भी भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर कालेज कंप्यूटर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रणदीप ने भी विजयी छात्रा व इसके अभिभावकों को बधाई दी।