हिसार, 21 सितंबर (हप्र)
हिसार सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में चयनित हुए ऐसे उम्मीद्वार जिनके कुछ दस्तावेज लंबित हैं, वे आगामी 25 व 26 सितंबर को हिसार सेना भर्ती कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा करवा सकेंगे। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेडसमैन क्षेणी के चयनित उम्मीदवारों की सूची को पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। सेना भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने कहा कि चयनित उम्मीदवार जिनका आरएमडीएस नंबर 1001 से 1600 तक वाले उम्मीद्वार 25 सितंबर को तथा 1601 से 2500 तक वाले उम्मीदवार 26 सितंबर को सुबह 9 बजे सेना भर्ती कार्यालय हिसार में पहुंचें। निर्धारित समय उपरांत आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जाति प्रमाण पत्र और ओपन से पढ़े हुए विद्यार्थियों द्वारा स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है वो उम्मीदवार सभी प्रमाण पत्र अपने साथ अवश्य लेकर आएं।