भिवानी, 25 जून (हप्र)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर बेबाक़ बोल बोले हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में हो रही उठा-पटक से लेकर अग्निपथ तथा निकाय चुनावों के बहाने प्रदेश सरकार की सहयोगी पार्टी जजपा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप के एक साल के काम देखकर लोग कुछ फैसला लेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अगले साल शहीदी दिवस पर अपनी रैली की रूपरेखा बनाने के लिए भिवानी बैठक लेने पहुंचे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार को बीरेंद्र सिंह ने सबसे पहले अग्निपथ योजना में संशोधन की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना की अवधि 4 की बजाय 10 साल होनी चाहिए। वहीं निकाय चुनावों के नतीजों के बहाने एक बार फिर हरियाणा में अपनी सरकार की सहयोगी पार्टी जजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शहरों में बीजेपी बहुत मज़बूत है। जेजेपी जिसे 3 फीसदी वोट मिले, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
आप टेस्ट मोड पर
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा में टेस्ट मोड पर है। हरियाणा के लोग पंजाब में आप के एक साल के काम को देखकर कोई फ़ैसला लेंगे। महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी अपने विधायकों व सांसदों की अभिव्यक्ति की आज़ादी पर रोक लगाए है, जो लोकतंत्र के लिए ख़तरा है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति को बनाए रखने के लिए एंटी डिफेक्शन एक्ट में संशोधन की ज़रूरत है।