पानीपत, 10 सितंबर (निस)
पानीपत के अंसल में बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का अनिश्तिकालीन धरना रविवार को लगातार 30वें दिन भी जारी रहा और क्रमिक भूख हडताल पर 23वं दिन बैठने वालों में सुरभि शर्मा, सपना बंसल, कविता अरोड़ा, अनिल बंसल व अमित वर्मा शामिल हैं।
वहीं रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अंसल वासियों के धरने में पहुंचे और अंसल वासियों ने उनको बिजली की समस्या को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। जिस पर अंसल वासियों को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आश्वासन दिया कि वे इसी मौजूदा सरकार में ही अधिकारियों से बातचीत करके उनकी बिजली की समस्या का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे और किसी वजह से समाधान नहीं होता तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही समाधान कर दिया जाएगा।
अंसल निवासी जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं प्रमुख उद्योगपति जितेंद्र अहलावत, समाजसेवी राजीव जैन, हरीश अरोडा, कुलदीप कादियान, सुरेंद्र राणा,जगबीर राणा व सुरभि शर्मा आदि ने पूर्व सीएम हुड्डा को बताया कि अंसल के लोगों ने पहले ही ईडीसी व आईडीसी के रूप में करीब 144 करोड़ रूपये जमा करवाये हुए हैं। अब भी सरकार बिजली के व्यक्तिगत कनेक्शन देने के नाम पर हर घर से करीब 1.50 लाख रूपए लेना चाहती है, जोकि अंसल वालो के साथ सरासर अन्याय है।
पूर्व सीएम हुड्डा के साथ धरने पर पहुंचने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरिंदर बुल्ले शाह, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, विधायक बलबीर बाल्मीकि, डा. कर्ण सिंह कादियान, खुशी राम जागलान, सचिन कुंडू, महीपाल सुबेदार व अरविंद ढांडा आदि मौजूद रहे।