तरुण जैन/निस
रेवाड़ी, 8 अप्रैल
कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित रेवाड़ी सीमा के साथ लगते जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों का धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। पूर्व विधायक अमराराम, पवन दुग्गल, तारासिंह सिद्धू, मा. सुखराम, रामकिशन महलावत, होशियार सिंह बीदावास, मोहम्मद फजरू नूंह, ऋषि पूना, प्रताप सिंह बेनीवाल ने बॉर्डर पर बनाए गए स्मारक पर आंदोलन में मरे किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 दिनों पूर्व फसल कटाई के लिए जो किसान अपने घरों को लौट गए थे, वे अब फिर धरने पर लौटेंगे।
दिल्ली में नहीं मिलता एमएसपी
सोनीपत (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा के तीन सदस्य बाॅर्डर से सटे नरेला कस्बे की अनाज मंडी में पहुंचे और यहां गेहूं की फसल लेकर पहुंचे किसानों से बातचीत की। यहां पता चला कि नरेला मंडी में एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही है। इसे लेकर मोर्चा के नेताओं ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि जब दिल्ली में ही दाम नहीं मिल रहा, तो बाकी देश का क्या हाल होगा।