चंडीगढ़, 14 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने पटौदी नगर पालिका तथा हेलीमंडी नगर पालिका (राजस्व संपदा जाटौली) तथा आसपास के 10 गांवों को मिलाकर नगर परिषद, पटौदी-मंडी बनाने की घोषणा की है। इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार गांव नरहेड़ा, जनौला, रामपुर, छावन, मिल्कपुर, मिर्जापुर, मुबारकपुर, देवलावास, हेड़ाहेडी तथा खानपुर नई नगर परिषद, पटौदी-मंडी का हिस्सा होंगे। पटौदी-मंडी नगर परिषद बनाने पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आखिरकार आजादी के 75 वर्ष बाद गुलामी के प्रतीक हेली शब्द से मुक्ति मिली है। हेली एक अंग्रेज गवर्नर था। ग्रामीणों का कहना था कि उसके नाम से नगर का नाम उचित नहीं है।