गुरुग्राम, 19 अक्तूबर (हप्र)
दमदमा झील में नहाने के दौरान डूबे 16 वर्षीय किशोर का शव 48 घंटे के बाद बरामद कर लिया गया है। शव स्वतः ही झील के ऊपर दिखाई दिया तो इसे बाहर निकाला गया। पुलिस अब मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। भौंडसी की मारुति कुंज काॅलोनी में रहने वाला 16 वर्षीय मोहित अपने दो दोस्तों के साथ दमदमा झील में रविवार को नहाने के लिए आया था। बताया जाता है कि मोहित के दोनों दोस्त नशे के आदी हैं। मोहित अपने परिजनों को गाड़ी की सर्विस करवाने जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन बाद में वह दोस्तों के साथ दमदमा झील पहुंच गया।