जगाधरी, 22 अगस्त (निस)
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा एवं पर्टयन मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि देश के विकास का असली रास्ता गांवों से होकर ही गुजरता है। गांव के विकास के बिना देश के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पूर्व की सरकारों ने पश्चिमी सभ्यता के अंधाधुंध अनुसरण को बढ़ावा देते हुए प्रकृति हितैषी ग्रामीण जीवन शैली को नष्ट करने का काम किया। चौ. कंवरपाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार ग्रामीण जीवन शैली के महत्व को समझती है। उन्होंने कहा की सूखी व स्वस्थ जीवन के लिए आमजन को ग्रामीण संस्कार व पुराने खानपान की तरफ लौटना होगा। भारत की आत्मा ग्रामीण क्षेत्र में बसती है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी की एक समान विकास नीतियों ने ग्रामीण विकास को नई गति प्रदान की।