चरखी दादरी, 4 अप्रैल (निस)
सरकारी खरीद शुरू होने के साथ ही सरसों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसी राजेश जोगपाल द्वारा पांच टीमों का गठन कर तेल मिलों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए। इस आधार पर टीमों ने जिलेभर के 15 तेल मिलों पर छापे मारकर सरसों व तेल के स्टॉक व अन्य रिकार्ड की जांच की। टीमों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 5 अप्रैल को डीसी को सौंपी जाएगी। जिस आधार पर प्रशासन की ओर से आगामी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सरकारी खरीद शुरू होने के साथ ही सरसों की कालाबाजारी की शिकायतें आनी शुरू हो गई थी। जिले में तेल मिलों द्वारा मंडी से बाहर ही किसानों की सरसों खरीदकर मार्केट फीस व जीएसटी चाेरी की जा रही थी। जिस आधार पर डीसी राजेश जोगपाल ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता में पांच टीमों का गठन किया। टीम में खाद्य आपूर्ति, सेल्स टैक्स व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को शामिल किया गया था। डीसी के निर्देशानुसार पांचों टीमों ने दादरी शहर, कनीना रोड, ढाणी रोड, झोझू व बाढड़ा क्षेत्रों में एक साथ बड़े स्तर पर छापेमारी कार्रवाई की। जिलेभर में एकसाथ बड़े स्तर पर की गई छापेमारी कार्रवाई के दौरान तेल मिल मालिकों में हड़कंप मच गया। टीमों ने तेल मिलों में सरसों व तेल के स्टॉक व अन्य रिकार्ड जांचे और दस्तावेज कब्जे में लिए। टीमों द्वारा की गई निरीक्षण रिपोर्ट सोमवार को डीसी को सौंपी जाएगी।
ये रहे टीम में शामिल
डीसी द्वारा बनाई गई टीमों में दादरी बीडीपीओ सुभाष चंद, बाढड़ा बीडीपीओ युद्धबीर सिंह, तहसीलदार जोगेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार शेखर कुमार इंचार्ज थे।